शनिवार, 11 दिसंबर 2010

paheli no.-2

प्रिय ब्लॉग मित्रो ,
      हिंदी साहित्य पहेली नंबर -२ के तीन प्रश्न इस प्रकार हैं:
१-हिंदी का सर्वप्रथम पत्र कौनसा है?
२-हिंदी के प्रथम मौलिक नाटककार कौन हैं?
३-हिंदी साहित्य का सर्वप्रथम इतिहास ग्रन्थ कौनसा है?
       इन तीनो प्रश्नों के सही व सर्वप्रथम उत्तर देने वाले को हमारी अगली ब्लॉग-पोस्ट में विजेता घोषित किया जायेगा और ब्लॉग प्रस्तुति में उनका नाम ससम्मान प्रकाशित किया जायेगा.आपके उत्तरों के इंतजार में........

1 टिप्पणी:

  1. 1- निःसंदेह हिंदी का सर्वप्रथम समाचार पत्र 'उदंड मार्तंड' ३०.०५.१८२६ को कलकत्ता से प्रकाशित हुआ था, जिसके संचालक पं. युगल किशोर थे!
    --
    -2 महाराज विश्वनाथ सिंह ने हिन्दी का प्रथम नाटक (आनंदरघुनंदन) लिखा। इसके उपरांत गणेश कवि ने 'प्रद्युम्नविजय' नामक एक पद्यबद्ध नाटक लिखा जिसमें पात्रप्रवेश, विष्वंभक, प्रवेशक आदि रहने पर भी इतिवृत्तात्मक पद्य रखे जाने के कारण नाटक का प्रकृत स्वरूप न दिखाई पड़ा।
    --
    3- कल्हण कृत 'राजतरंगिणी' नामक ग्रन्थ सर्वप्रथम आता है।

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं