शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

paheli no.1

प्रिय ब्लॉग मित्रो,
  1.      हिंदी साहित्य पहेली नंबर-१ में हम पूछ रहे हैं तीन प्रश्न ,जो भी इन तीनो प्रश्नों के सही उत्तर देगा और सर्वप्रथम देगा उसे विजेता घोषित किया जायेगा और विजेता का नाम हमारी अगली पोस्ट में ससम्मान ब्लॉग पर प्रदर्शित किया जायेगा.आशा है ki हमारे साथ साथ आपका भी हिंदी साहित्य ज्ञान badhane में हमारा यह प्रयास सफलता की नित नयी परिभाषाएँ गढ़ेगा .प्रयास करने वाले सभी ब्लॉग मित्रो को हमारी अग्रिम शुभकामनायें .
  • आज के तीन प्रश्न---
  • १-हिंदी की पहली आत्मकथा का नाम क्या है ?
  • २-हिंदी के पहले दलित कवि कौन हैं?
३-हिंदी साहित्य का प्रथम काल किस नाम से जाना जाता है?  

5 टिप्‍पणियां:

  1. बनारसीदास ने हिन्दी की पहली आत्मकथा "अर्ध कथानक्" लिखी।
    --
    भक्त रैदास या रविदास!
    --

    आदि काल।

    जवाब देंहटाएं
  2. आधुनिक हिन्दी साहित्य का पहला दलित कवि
    "हीरा डोम" को माना जाता है!

    जवाब देंहटाएं
  3. 1- बनारसीदास ने हिन्दी की पहली आत्मकथा "अर्ध कथानक्" लिखी।
    --
    2- भक्त रैदास या रविदास!
    लेकिन
    आधुनिक हिन्दी साहित्य का पहला दलित कवि
    "हीरा डोम" को माना जाता है!
    --
    3- आदि काल।

    जवाब देंहटाएं
  4. शालिनी जी!
    पहेलियों की टिप्पणी पर मॉटरेशन तो लागू होना ही चाहिए। अन्यथा सभी लोग टिप्पणियों की नकल कर आपको टिप्पणी दे देंगे!

    जवाब देंहटाएं

आप सभी प्रतिभागियों की टिप्पणियां पहेली का परिणाम घोषित होने पर एक साथ प्रदर्शित की जायेगीं